29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन सफाया का हुआ शुभारंभ

फारबिसगंजः शहर के सुभाष चौक पर स्थापित पुलिस सहायता केंद्र का उदघाटन मंगलवार को एएसपी विजय कुमार वर्मा ने किया. मौके पर डीएसपी अजीत कुमार सिंह, एसडीओ सुभाष नारायण, सार्जेट मेजर महेश प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष विपिन कुमार आदि उपस्थित थे. इसी क्रम में फारबिसगंज थाना को टाइगर मोबाइल के जवानों के लिए पांच अपाची बाइक […]

फारबिसगंजः शहर के सुभाष चौक पर स्थापित पुलिस सहायता केंद्र का उदघाटन मंगलवार को एएसपी विजय कुमार वर्मा ने किया. मौके पर डीएसपी अजीत कुमार सिंह, एसडीओ सुभाष नारायण, सार्जेट मेजर महेश प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष विपिन कुमार आदि उपस्थित थे.

इसी क्रम में फारबिसगंज थाना को टाइगर मोबाइल के जवानों के लिए पांच अपाची बाइक भी दिया गया. पुलिस सहायता केंद्र के उदघाटन के बाद एसपी श्री वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस केंद्र में एक सेक्शन फोर्स व एक पदाधिकारी रहेंगे, साथ ही टाइगर मोबाइल को सायरन व बत्ती युक्त पांच अपाची बाइक दी गयी है.

इस पर पांच टाइगर मोबाइल के जवान व पांच पदाधिकारी मिनी गन व बड़े हथियार के साथ शहर में गश्ती करेंगे. सभी टाइगर मोबाइल जवान, उसके साथ वाले पुलिस पदाधिकारी व पुलिस सहायता केंद्र का मोबाइल नंबर प्रसारित किया जायेगा. शहर के संकरे सड़कों व व्यापारिक स्थलों पर ये पैनी नजर रखेंगे. सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों का मोबाइल फोन चालू रहेगा.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन सफाया का शुभारंभ भी मंगलवार से फारबिसगंज से ही किया जा रहा है. वहीं एसडीओ सुभाष नारायण ने कहा कि सड़क पर अवैध तरीके से लगाये जा रहे ऑटो क ो हटाया जायेगा. सड़कों का अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर स्थानीय थाना के राम स्वरूप प्रसाद, पुरुषोत्तम सिंह, परितोष दास, प्रभाकर भारती के अलावा युवा जदयू प्रदेश महासचिव रमेश सिंह, प्रवक्ता पवन मिश्र, समाजसेवी अरुण सिंह, ठाकुर शर्मा, हरि मेहता, मुकेश सिंह, प्रदीप देव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें