11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने सड़कों की बदली सूरत नप की सफाई व्यवस्था की खुली पोल

फारबिसगंज : रविवार की संध्या से हो रही लगातार बारिश ने नप प्रशासन के सफाई व्यवस्था का पोल खोल कर रख दिया है़ रविवार की रात से ही हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के पटेल चौक, स्टेशन चौक, सदर रोड, सहित विभिन्न मार्गों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है़ शहर […]

फारबिसगंज : रविवार की संध्या से हो रही लगातार बारिश ने नप प्रशासन के सफाई व्यवस्था का पोल खोल कर रख दिया है़ रविवार की रात से ही हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के पटेल चौक, स्टेशन चौक, सदर रोड, सहित विभिन्न मार्गों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है़ शहर के पटेल चौक एवं सदर रोड में तो सड़क पर लगभग एक फीट बारिश व नाले का गंदा पानी जमा हो जाने के कारण लोगों का पैदल चलना तक दुश्वार हो गया है.

लोगों की माने तो हल्की वर्षा होने पर भी सड़कों पर जल जमाव होने का एक मात्र कारण नप प्रशासन द्वारा सड़क के किनारे स्थित नालों की नियमित सफाई नहीं किया जाना है़ नाला के किचड़ों की सफाई नहीं होने से सड़क का पानी नहीं निकल पाता है बल्कि नाला का पानी ओभर फ्लो हो कर उसका गंदा पानी सड़कों पर जल जमाव की समस्या को उत्पन्न कर देता है़ आश्चर्य की बात तो यह है कि विगत कुछ महीने से प्राय:

हल्की बारिश होने पर शहर के मुख्य मार्गों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है मगर नप प्रशासन नाले की सफाई और जल जमाव से शहर वासियों को निजात दिलाने के लिये कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है़ नाला सहित शहर की साफ सफाई पर नप प्रशासन प्रति वर्ष लाखों रूपया खर्च जरूर करती है इसके बाद भी बारिश के समय स्थिति जस की तस हो जाती है. भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री अविनाश कनोजिया अंशु, नागरिक संघर्ष समिति के शाहजहां शाद, रमेश सिंह, पवन मिश्रा, जदयू छात्र समागम के मेराज हसन सहित अन्य ने नप प्रशासन से मुख्य सड़कों पर गंदे पानी के जमाव से निजात दिलाने के लिये नालों नियमित सफाई करने की मांग की है.

कहतें हैं कार्यपालक पदाधिकारी : इधर पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि नप द्वारा नाला की साफ-सफाई नियमित करायी जाती है. लेकिन बारिश होने पर नाला ओभरफलो होने के कारण सड़क पर जमाव लग जाता है़ उन्होंने बताया कि शहर के सड़कों के किनारे नाला के निर्माण कराने के लिये नप प्रशासन प्रयासरत है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें