किशनगंज : गरीबों का निवाला डकारने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ कामिनी वाला ने कालाबाजारी की नियत से पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 53 बोरा सरकारी चावल जब्त किया है़ एसडीपीओ कामिनी वाला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीन नंबर गुमटी के समीप एनएच 31 पर पिकअप वैन में लदे अनाज के साथ पिकअप वैन को जब्त किया गया है़
उन्होंने बताया कि जब्त चावल बहादुरुगंज से जनवितरण प्रणाली के एक डीलर के यहां से ले जाया जा रहा था़ उन्होंने बताया कि इस कालाबाजारी के मामले में रफीक, रिजवानएवं गुलाब नाम के तीन व्यक्तियों के नाम सामने आया है़ मामले की जांच की जा रही है़ उल्लेखनीय है कि जिले में सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी के मामले सामने आते रहे है़ं खाद्यान्नों की कालाबाजारी के लिए एक रैकेट सक्रिय है़ पश्चिम बंगाल स्थित कानकी कालाबाजारी के खाद्यान्न बिक्री का मंडी बना हुआ है़