किशनगंज : बिहार के सीमावर्ती जिले किशनगंज में एक अनोखा जीव देखने में आया है. जिले के धनतौला इलाके में इस जीव के निकले से अचानक अफरा-तफरी मच गयी. जानकारों की माने तो इस जीव का नाम पेंगोलिन है. पेंगोलिन एक अति दुर्लभ प्रजाति का जीव है. सख्त खाल वाला यह जीव धनतौला इलाके में घूमता हुआ देखा गया. बताया जाता है कि पेंगोलिन का भोजन चीटियां और दीमक हैं. इसके शरीर पर सख्त शल्क होते हैं. यह सिकुड़कर गेंद जैसा हो जाता है. ऊपर से देखने पर खजूर के पेड़ के छाल जैसी इसकी त्वचा होती है.
बनायी जाती है सेक्स पावर बढ़ाने की दवा
जानकारी के मुताबिक पेंगोलिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में काफी कीमती है. इसे मारकर नपुंसकता दूर करने वाली दवाईयां बनायी जाती हैं. पेंगोलिन दुर्लभ हो गया है. इस जीव को शिकारी पकड़कर चीन, थाईलैंड जैसे देखों में भिजवाते हैं. एक पेंगोलिन के अंगों की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दो लाख रुपये बतायी जाती है. भारत में इसे 20 हजार रुपये में बेचा जाता है. जानकारी के मुताबिक पेंगोलिन के शिकारी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तस्करों से मिलकर इसकी तस्करी करते हैं.
कुछ दिन पहले भी मिला था अनोखा जीव
कुछ सप्ताह पहले किशनगंज में एक और अनोखा जीव गीको बरामद हुआ था. उसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्सुकता थी. बाद में पता चला की वह काफी दुर्लभ प्रजाति का प्राणी है.