किशनगंज : हाल के दिनों में पड़ोसी देश बांग्लादेश में घटित आतंकी घटनाओं के बाद देश की प्रमुख खुफिया एजेंसियों के द्वारा बांग्लादेश से सटी सीमाओं पर हाइ एलर्ट जारी कर दिया गया है़ स्थानीय पुलिस भी बीएसएफ और एसएसबी के साथ मिल कर सीमा क्षेत्र में विशेष चौकसी बरत रही है़
उक्त बातें दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक उमा शंकर सुधांशु ने गुरुवार को स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही़ उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद पूरे विश्व के लिए गंभीर समस्या बन गयी है़ हमें मिल-जुल कर इस समस्या को दूर करने की जरूरत है़ श्री सुधांशु ने कहा कि सीमावर्ती जिले की समीक्षा के दौरान यह तथ्य उभर कर सामने आया है कि स्थानीय पुलिस बेहतर कार्य कर रही है़
नतीजतन अपराध का ग्राफ भी अन्य जिलों की अपेक्षा इस जिले में काफी कम है़ उन्होंने कहा कि गुरुवार को जिले के पुलिस पदाधिकारी के संग बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को जिले में मद्य निषेध का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है तथा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस को एसएसबी व बीएसएफ से भी सहायता लेने की बात कही गयी है़ उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश व नेपाल की सीमाओं के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की सीमाओं से सटे होने के कारण पुलिस को सीमावर्ती इलाकों में विशेष नजर रखने की जरूरत है
तथा अपराध नियंत्रण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी छोटी छोटी सूचना पर भी त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है़ श्री सुधांशु ने बताया कि जिला पुलिस के पदाधिकारी को सरकार के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया गया है तथा कांडों के अनुसंधान के साथ साथ उनके निष्पादन में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है़ इसके साथ ही न्यायालय परिसर में भी सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है़
इस मौके पर आइजी श्री सुधांशु ने जिले की गंगा जमुनी तहजीब की प्रशंसा करते हुए पुलिस पदाधिकारी को जिले वासियों के संग सहयोगात्मक व मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने की भी सलाह दी़ इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, एएसपी अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ कामिनी वाला आदि के साथ साथ जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे़