19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजयुमो जिला मंत्री को मोबाइल पर मिली जान से मारने की धमकी

पीड़ित ने फारबिसगंज थाना में दिया आवेदन, सुरक्षा व कार्रवाई की मांग फारबिसगंज : स्थानीय पटेल चौक वार्ड संख्या नौ निवासी भाजयुमो के जिला मंत्री अविनाश कनौजिया अंशु पिता मधुसुदन कनौजिया को कई दिनों से लगातार किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी जा रही […]

पीड़ित ने फारबिसगंज थाना में दिया आवेदन, सुरक्षा व कार्रवाई की मांग

फारबिसगंज : स्थानीय पटेल चौक वार्ड संख्या नौ निवासी भाजयुमो के जिला मंत्री अविनाश कनौजिया अंशु पिता मधुसुदन कनौजिया को कई दिनों से लगातार किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी जा रही है़ इस बाबत पीड़ित ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा व आवश्यक कार्रवाई की मांग की है़ पीड़ित ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि वे भाजपा युवा मोरचा के जिला मंत्री हैं. इसलिए उनके राजनीतिक पैठ से डर कर विरोधियों के द्वारा बराबर फोन कर गाली गलौज की जा रही है एवं जान से मार डालने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने बताया है कि उनके व उनके घर के फोन पर कॉल किया जा रहा है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि उनके मोबाइल संख्या
9102422422 व 9097432550 पर मोबाइल संख्या 7519646389 व 7494010086 से किसी अज्ञात द्वारा फोन कर लगातार धमकी दी जा रही है. उनको मिल रही धमकी से घर के सभी सदस्य भी डरे सहमे हैं. कहते हैं थानाध्यक्ष: थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि अविनाश कनौजिया अंशु के द्वारा दिये गये आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है पुलिस मामले के उद‍्भेदन व अपराधियों के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें