किशनगंज : उप विकास आयुक्त का पद विगत पांच माह से रिक्त है और प्रभार के सहारे ग्रामीण विकास विभाग कछुए की चाल से रेंग रहा है़ ग्रामीण क्षेत्र के विकास में डीडीसी का अहम योगदान होता है़ लेकिन 24 जनवरी 2016 को तत्कालीन डीडीसी संजय कुमार का तबादला होने के बाद से जिले में अब तक किसी उप विकास आयुक्त की पदस्थापना सरकार द्वारा नहीं की गयी है़ जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने अपर समाहर्ता रामजी साह को डीडीसी का प्रभार सौंपा है़
श्री साह अपर समाहर्ता के साथ साथ डीडीसी का भी कार्य देख रहे है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार महीनेां से इंदिरा आवास एवं मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण एवं जन उपयोगी योजनाओं की समीक्षा नहीं हुई है़ अधीनस्थ पदाधिकारी अपने मनर्जी के अनुरूप कार्य कर रहे है़ इसके अलावे भी कई महत्वपूर्ण योजना व विकास कार्य बाधित है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार डीडीसी की पदस्थापना के लिए डीएम ने सामान्य प्रशासन विभाग को तीन तीन पत्र लिखा है़ डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि प्रभारी डीडीसी द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के सभी कार्यों को पूरा किया जा रहा है़ सभी विकास कार्य सामान्य रूप से संचालित हो रहे है़