केन्द्रीय मंत्री का स्वागत. एमजीएम कॉलेज की छात्राओं ने किया पुष्प वर्षा
Advertisement
छात्रों से रू-ब-रू हुए मंत्री नड्डा
केन्द्रीय मंत्री का स्वागत. एमजीएम कॉलेज की छात्राओं ने किया पुष्प वर्षा केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा पूर्णिया में आयोजित विकास पर्व में शामिल होने जा रहे थे. किशनगंज : केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के एमजीएम मेडिकल काॅलेज पहुंचते ही मेडिको छात्र-छात्राओं ने उनका जोरदार स्वागत किया […]
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा पूर्णिया में आयोजित विकास पर्व में शामिल होने जा रहे थे.
किशनगंज : केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के एमजीएम मेडिकल काॅलेज पहुंचते ही मेडिको छात्र-छात्राओं ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा उनके ऊपर पुष्प वर्षा की. वे पूर्णिया में आयोजित विकास पर्व में शामिल होने जा रहे थे. शनिवार अपहराह्न दो बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एमजीएम मेडिकल काॅलेज पहुंचे थे.
इसके बाद कई छात्राओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ भी प्रदान किया. काॅलेज परिसर पर पंक्तिबद्ध होकर मेडिको छात्र-छात्राओं ने आगत अतिथियों का अभिनंदन किया. केंद्रीय मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री रामाजी आचार्य, विधान पार्षद व प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष डाॅ दिलीप कुमार जायवाल थे. इस मौके प्रदेश चिकित्सा मंच के पदाधिकारी डाॅ इच्छित भारत, डाॅ प्रणय कुमार, राकेश रोशन सहित मेडिको-छात्रा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement