किशनगंज : बेथन मिशन स्कूल के प्लस टू कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय को सीबीएसई से मान्यता मिल गई़ मान्यता प्राप्त होने पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई . इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या कविता जुलियाना ने कहा कि तीनों संकायों में प्लस टू को सीबीएसई से मान्यता मिलना एक गर्व की बात है़ तीनों संकायों में प्लस टू की सीबीएसई से मान्यता प्राप्त करने वाला बेथन मिशन स्कूल पहला विद्यालय बना़
उन्होंने कहा कि अब हमें और ज्यादा मेहनत करनी होगी और शिक्षा की गुणवत्ता का उच्च स्तर बनाये रखना होगा़ ताकि इस जिले के बच्चों को तीनों संकायों में अच्छी शिक्षा मिले और वे अपना कैरियर संवार सके़ वर्ष 1997 में स्थापित एक छोटा सा विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओं की लगन व मेहनत की वजह से आज विशाल वटवृक्ष बन गया है़
उन्हीं के मेहनत का परिणाम है कि आज विद्यालय इस मुकाम तक पहुंचा है़ इस विद्यालय में 750 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं . 270 छात्र-छात्राएं छात्रावास में रह कर बेहतर शिक्षा एवं कुशल अनुशासन ग्रहण कर रहे है़ प्राचार्या ने मान्यता देने के लिए बोर्ड के सभी सदस्यों के प्रति भी आभार प्रकट किया है .