11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना केंद्र बना रणक्षेत्र, थानाध्यक्ष घायल

पाठामारी : ठाकुरगंज प्रखण्ड की मतगणना के दूसरे दिन शाम होते ही जमा भीड़ ने मतगणना स्थल पर उग्र हो गई और भीड़ द्वारा किये गये पथराव में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए़ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएसबी को भी बुलाना पड़ा़ जिसके बाद स्थिति सम्भली़ घटना के बाबत बताया […]

पाठामारी : ठाकुरगंज प्रखण्ड की मतगणना के दूसरे दिन शाम होते ही जमा भीड़ ने मतगणना स्थल पर उग्र हो गई और भीड़ द्वारा किये गये पथराव में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए़ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएसबी को भी बुलाना पड़ा़ जिसके बाद स्थिति सम्भली़ घटना के बाबत बताया जाता है

की रविवार शाम को मतगणना स्थल के गेट पर जमा भीड़ को तितर बितर करने के लिए बिहार पुलिस के जवानों द्वारा गेट पर लाठी मारे जाने से एक बच्चे को आई चोट के बाद भीड़ उग्र हो गई और पथराव चालू हो गया़ जिससे गेट के पास खड़े पुलिस कर्मियों और जवानों को चोटे आई ही मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात संजय कुमार मंडल की गाड़ी तोड़ दी गई़ वहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया गया़ कई कुर्सिया लाइट टूटने के बाद अफरातफरी का माहोल हो गया़

इस दौरांन ठाकुरगंज थानाध्यक्ष श्री राम चौधरी जो मतगणना केंद्र पर तैनात थे भी दल बल के साथ वहा पहुचे परन्तु भीड़ द्वारा हो रही पत्थरबाजी में उनके सर पर गंभीर चोट आई है़ स्थिति बिगड़ते देख अंचलाधिकारी मो इस्माइल ने तुरंत एसएसबी की 19 वी बटालियन से संपर्क किया जिसके बाद कमांडेंट आर एस रावत के नेतृत्व में ssb जवानो ने पहुंच कर मोर्चा सभाल लिया और स्थिति पर नियंत्रण पाया़ स्थिति के नियंत्रण में आने के बाद गलगलिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और पथामारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू कर दिया.अब तक दर्जन भर उपद्रवियों को पकड़ लिया गया है़ समाचार प्रेषण तक स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें