मादक पदार्थ. जब्त हेरोइन की कीमत एक करोड़ 67 लाख
Advertisement
¹334 ग्राम सफेद हेरोइन जब्त
मादक पदार्थ. जब्त हेरोइन की कीमत एक करोड़ 67 लाख 12 वाहिनी एसएसबी व कोचाधामन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता़ एक स्कार्पियो, चार मोबाइल, एक एटीएम कार्ड जब्त़ एसएसबी खोजी कुत्तों ने निभायी अहम भूमिका कोचाधामन : गुप्त सूचना के आधार पर उप समादेष्टा 12वीं वाहिनी एसएसबी कुमार सुंदरम के नेतृत्व में एवं […]
12 वाहिनी एसएसबी व कोचाधामन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता़ एक स्कार्पियो, चार मोबाइल, एक एटीएम कार्ड जब्त़ एसएसबी खोजी कुत्तों ने निभायी अहम भूमिका
कोचाधामन : गुप्त सूचना के आधार पर उप समादेष्टा 12वीं वाहिनी एसएसबी कुमार सुंदरम के नेतृत्व में एवं कोचाधामन पुलिस एसआई अभय कुमार की संयुक्त टीम ने कार्रवाई के दौरान सोमवार को तड़के थाना क्षेत्र के महानंदा पुल पर एक बीआर11एक्स 3105 स्कार्पियो की जांच के दौरान 334 ग्राम सफेद मादक पदार्थ हेरोईन बरामद कर स्कार्पियो सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया़ जब्त हेरोईन का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य एक करोड़ 67 लाख बताया जा रहा है़ वहीं तस्कर के पास से चार मोबाइल एक एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ़
महानंदा पुल पर जब्त किये सफेद मादक पदार्थ की पुष्टि के लिए एसएसबी के खोजी कुता ब्रूनो एवं बिट्टू की सहायता ली गयी़ जिसमें ब्रूनों द्वारा ट्रैकर कार्य करते हुए दो तस्कर को तस्करी कार्य में संलिप्तता की पुष्टि की़ वहीं बिट्टू द्वारा सफेद मादक पदार्थ को हेरोईन के रूप में पुष्टि कर दिखया़ वहीं गिरफ्तार तस्कर में मो नजीर अख्तर पिता मो मोसीन आलम ग्राम मजलिसपुर, ग्वालपोखर पश्चिम बंगाल, जियाउल हक पिता मो फजलुर्रहमान ग्राम टेउसा पिपला किशनगंज, मो साबिर अली पिता शेखकलाम मजलिसपुर ग्वालपोखर पश्चिम बंगाल, एवं ताजीबुद्दीन पिता स्व इमामुद्दीन मललिसपुर ग्वालपोखर पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जा रहा है़ कार्रवाई पर उप समादेष्टा कुमार सुंदरम ने बताया कि गुप्त सूचना पर प्रात: से ही वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही थी़ जिससे यह सफलता हाथ लगी़ पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार स्कार्पियो चालक सहित चारों तस्कर इस्लामपुर से भाया किशनगंज, डे मार्केट, पौआखाली के रास्ते नेपाल तक हेरोईन को पहुंचाने जा रहे थे़ आवश्यक प्रक्रिया के पश्चात श्री सुंदरम ने जब्त सामान व गिरफ्तार चारों तस्करों को कोचाधामन पुलिस को सुपूर्द कर दिया़ एसआई अभय कुमार ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर थाना कांड संख्या 93/16 के तहत धारा 21, 22, 23, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया़ वहीं इस कार्रवाई में एएसआई शिव शंकर पासवान, कमांडेंट अजय कुमार, सहायक कमांडेंट दलजीत सिंह सहित अन्य एसएसबी जव़ान व पुलिस शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement