किशनगंज : वर्ष 2004 में नूर बीड़ी ऑफिस में पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में बरामद 400 ग्राम अफीम का मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2004 में पुलिस ने चुड़ीपट्टी स्थित नूर बीड़ी के दुकान में छापेमारी किया था और अनुसंधान के क्रम में शुरूआती दौर में उत्पाद विभाग को ही आरोपी बना दिया गया था़
इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 81/04 दर्ज किया था़ बाद में नूर बीड़ी में कार्यरत करणदीघी निवासी कर्मी पर आरोप तय किया गया़ इस मामले में उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराने का आदेश जारी किया़ सूत्रों के अनुसार बुधवार को सीबीआई ने मामले की पूरी फाइल अपने कब्जे में लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है़