11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपराधिक वारदात पर नपेंगे सेक्टर अधिकारी

किशनगंज : बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने शहर को नौ सेक्टर में बांट कर पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है़ एसडीपीओ कामिनी वाला ने इस आशय की जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नौ सेक्टरों में पुलिस पदाधिकारी के साथ […]

किशनगंज : बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने शहर को नौ सेक्टर में बांट कर पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है़ एसडीपीओ कामिनी वाला ने इस आशय की जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नौ सेक्टरों में पुलिस पदाधिकारी के साथ हथियारबंद जवानों को ड्यूटी देकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है़ उन्होंने कहा कि निर्धारित सेक्टर में प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी अपने दल के साथ मुस्तैद है कि नहीं उनकी निगरानी के लिए भी टीम गठित की गयी है।

इसमें पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल रहेंगे़ उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर में प्रतिनियुक्त दल सुबह छह बजे पुलिस अधीक्षक के आवास में बनी गोपनीय शाखा मेेंं रिपोर्ट करेंगे़ सभी सेक्टरों के लिए अधिकारी एवं पुलिस बल पुलिस केंद्र से लिया जायेगा़ इसके बावजूद अगर कहीं वारदात हो जाती है तो क्षेत्राधीन सेक्टर के अधिकारी नपेंगे़ पुलिस अधीक्षक का स्पष्ट निर्देश है कि हर हालत में अपहरण मुक्त शहर बनाएं. लापरवाही बरतने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी़ एसडीपीओ कामिनी वाला ने कहा कि सेक्टर में तैनात अधिकारी उक्त समय में वाहन जांच के साथ साथ अपराध की घटनाओं पर भी नजर रखेंगे़

मो नसीम बने राजद नगर अध्यक्ष
किशनगंज. मो नसीम को राजद किशनगंज नगर अध्यक्ष, खालीद जमील को जिला राजद का प्रधान महासचिव एवं गुड्डू सरफराजी को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है़ साथ ही राजद जिला उपाध्यक्ष, सचिव के मनोनयन के साथ साथ जिला कार्यकारिणी का भी गठन कर दिया गया है़ उक्त आशय की जानकारी जिला राजद अध्यक्ष इंतखाब आलम बबू ने दी़ स्थानीय सर्किट हाउस में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद मो तस्लीमुद्दीन ने उक्त आशय का पत्र सभी नवमनोनीत सदस्यों को सौंपा और कहा कि जिला में पार्टी संगठन को और अधिक सशक्त तथा मजबूत बनाये तथा इसके लिए सभी मिल-जुल कर प्रयास करे़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें