डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया, दिया जांच का आदेश
Advertisement
प्रधान शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप
डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया, दिया जांच का आदेश किशनगंज : शहर के जुलजुली स्थित उत्क्रमित विद्यालय में गुरू शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर देने का मामला प्रकाश में आया है़ विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाये जाने के बाद पूरे इलोक में हड़कंप […]
किशनगंज : शहर के जुलजुली स्थित उत्क्रमित विद्यालय में गुरू शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर देने का मामला प्रकाश में आया है़ विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाये जाने के बाद पूरे इलोक में हड़कंप मच गया है़ घटना की जानकारी जिलाधिकारी पंकज दीक्षित को मिलते ही उन्होंने डीपीओ को मामले की जांच कर दोषी प्रधान शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है़ घटना के बाद प्रधान शिक्षक हलीम चौक निवासी अबु फरमान फरार है़ं
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान शिक्षक अबु फरमान विगत कई माह से छात्राओं को शारीरिक शोषण कर रहे थे़ परंतु लोक लाज के खातिर कई छात्राओं ने अपना मुंह बंद रख विद्यालय आना ही छोड़ दिया़ नतीजतन कक्षा सात की करीब 15 छात्राओं में से 5 छात्राएं ही विद्यालय आ रही थी़
विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं सब कुछ जान कर भी अंजान बनी बैठी थी़ बुधवार को पीड़ित छात्राओं द्वारा घटना की शिकायत रसोईयों से किये जाने के बाद मामले ने गंभीर रूप अख्तियार कर लिया़ प्रधान शिक्षक अपने उंचे रसूख के सहारे पूरे मामले को रफा दफा करने के प्रयास में जुट गये थे. आगामी शनिवार को स्थानीय स्तर पर पंचायती भी बुलायी गयी थी़ परंतु पीड़ित छात्राओं के मुखर रूप अख्तियार कर लेने से मामले को दबाया नहीं जा सका़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement