किशनगंज : सूबे मे पूर्ण शराबबंदी के बाद जिले में सक्रिय नशा के सौदागरों की पौ बारह हो गई है. पडोसी देश नेपाल व पश्चिम बंगाल से सटे सीमा पर स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष चौकसी न बरते जाने का फायदा उठा कर मादक पदार्थों की खेप को नशे के सौदागर आसानी से जिले में प्रवेश कराने मे सफल हो जाते हैं. मंगलवार को शहर से सटे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर जिले के पहाड़कट्टा निवासी जमील अख्तर को 30 किलो गांजा के साथ रंगेहाथ धर दबोचा.
गिरफ्तार जमील अख्तर इससे पूर्व भी कई बार मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल की सजा भुगत चुका है. इतना ही नहीं पुलिसिया पूछताछ के क्रम में जमील ने हाल के दिनों में इलाके में घटित कई आपराधिक मामलों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.बहरहाल इस्लामपुर पुलिस गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज अख्तर के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.