11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले का गंदा पानी बह रहा सड़क पर मुहल्लेवासी व आम राहगीर परेशान

किशनगंज : शहर के पश्चिमपाली चौक से सटे और वी मार्ट के समीप नाले का निर्माण तो हुआ पर समुचित रूप से जल निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर गंदा पानी फैल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व निर्माण कार्य […]

किशनगंज : शहर के पश्चिमपाली चौक से सटे और वी मार्ट के समीप नाले का निर्माण तो हुआ पर समुचित रूप से जल निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर गंदा पानी फैल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी निकासी के लिए मुख्य नाला से नहीं जोड़ा गया है. जिसके कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा है.

पश्चिमपाली चौक दुर्गा मंदिर जहां अभी चैत्र दुर्गा पूजा का पर्व मनाया जा रहा है वहां गंदा जल फैलने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. गरमी के मौसम में ऐसे पानी का रास्तों पर रिसाव हो जाना बीमारियों को दावत देने जैसा है तथा मच्छरों की संख्या में वृद्धि होना लाजिमी है. उधर नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि नाला जाम होने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इसका जल्द ही निदान िनकाल लिया जायेगा, तािक लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें