केंद्र िकसानों के प्रति गंभीर
Advertisement
किसान मेला . बृहत कृषक सम्मेलन में विधान पार्षद डॉ दिलीप ने कहा
केंद्र िकसानों के प्रति गंभीर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की हितों के लिए बनाया गया है. इसमें छोटे प्रीमियम में बड़ा बीमा का लाभ मिलेगा. आवश्यकता है बीमा योजना की जानकारी समाज के अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की. किशनगंज : भारतीय अनुसंधान परिषद के निर्देश पर किशनगंज के कृषि विज्ञान केंद्र परिसर […]
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की हितों के लिए बनाया गया है. इसमें छोटे प्रीमियम में बड़ा बीमा का लाभ मिलेगा. आवश्यकता है बीमा योजना की जानकारी समाज के अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की.
किशनगंज : भारतीय अनुसंधान परिषद के निर्देश पर किशनगंज के कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में किसान मेला सह जागरूकता कार्यक्रम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को ले बृहत कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डॉ जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार किसान व गरीबों के प्रति गंभीर है. उनके हित में अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों व गरीबों के विकास के लिए कटिबद्ध है.
डिजिटल इंडिया से जुड़ेंगे किसान
उन्होंने किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से उन्हें सूचना तंत्र से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया, ताकि समय-समय पर सरकार के स्तर से किये जाने वाले प्रावधानों की जानकारी उन तक सही समय पर पहुंच सके और इसका वे लाभ उठा पाएं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने की बड़ी मुहिम शुरू की है. इसके तहत ‘किसान सुविधा’ के नाम से एक मोबाइल एप शुरू किया गया है. इससे किसानों को मोबाइल की जरिये से सारी जानकारी उपलब्ध हो जायेगी.
किसानों की तकदीर
डॉ जायसवाल ने कहा कि केंद्र प्रायोजित फसल बीमा योजना से किसानों को काफी लाभ होगा. केंद्र सरकार किसानों की स्थिति सुधारने के लिए चिंतित व प्रयत्नशील है. किसानों को विस्तार से फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी. डॉ जायसवाल ने कृषक सम्मेलन में किसानों को उन सरकारी प्रावधानों व पहलुओं से भी अवगत कराया जिसकी जानकारी के अभाव में किसान उसका लाभ नहीं उठा पाते है या फिर वंचित रह जाते हैं.
सम्मेलन में कृषि प्रबंधन, नयी तकनीक, फसलों के प्रभेद, कीट प्रबंधन समेत जल संरक्षण व कृषि से जुड़े विभिन्न अवयवों के बारे में कृषि वैज्ञानिक व विशेषज्ञ किसानों को जानकारी दी. इस अवसर पर लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का भी विधान पार्षद ने निरीक्षण किया और सराहना की. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ डीपीएस दिवाकर, डॉ केएम सिंह, डॉ श्यामल प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ रत्नेश कुमार चौधरी,उद्यान वैज्ञानिक हेमंत कुमार सिंह, कार्यक्रम सहायक मो मिराज व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement