11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सड़क पर पार्किंग से जाम

किशनगंज. किशनगंज शहर में सड़क पर हो रही अवैध पार्किंग जाम का कारण बन रहा है. जबकि प्रशासन द्वारा सड़कों पर वाहन पार्क करने की मनाही है. इसके बावजूद सड़क पर ही वाहन पार्क कर मार्केट करने लगे जाते हैं. कहां-कहां है अवैध पार्किग : शहर के अस्पताल रोड-गांधी चौक, नेमचंद रोड, भगत टोली रोड, […]

किशनगंज. किशनगंज शहर में सड़क पर हो रही अवैध पार्किंग जाम का कारण बन रहा है. जबकि प्रशासन द्वारा सड़कों पर वाहन पार्क करने की मनाही है. इसके बावजूद सड़क पर ही वाहन पार्क कर मार्केट करने लगे जाते हैं.
कहां-कहां है अवैध पार्किग : शहर के अस्पताल रोड-गांधी चौक, नेमचंद रोड, भगत टोली रोड, फलचौक से चूड़ीपट्टी, कागजिया रोड, सोनारपट्टी रोड, महावीर मार्ग, कैलटैक्स चौक से बाल मंदिर स्कूल पर बाइक, साइकिल का पार्किंग करने से आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. अस्पताल रोड -गांधी चौक के बीच एसबीआई बैंक के का प्रधान शाखा के अलावे भगतटोली रोड में कई बैंकों के शाखा है. यहां पैसा निकासी करने बीएसएफ, एसएसबी के अलावे जिला प्रशासन के आलाधिकारियों व कर्मियों का आना जाना लगा रहता है.
जाम से लोग बेहाल : ट्रैफिक के बढ़ते दबाव से किशनगंज का हाल बेहाल. सड़कों को लोगों द्वारा पार्किंग स्थल के रूप में प्रयोग करने से आये दिन सड़क जाम की स्थिति पैदा हो रही है . पार्किंग की सुविधा न होने के कारण लोग सड़क पर ही अपने वाहन लगा कर अपना काम करते हैं. प्रशासन भी इस समस्या को दूर करने में अब तक नाकाम ही रहा है.
कहते हैं लोग : नजमूल हसन साकिब का कहना है कि सड़कों पर अवैध दुकान लगाने से भी ट्रैफिक जाम हो रहा है.शहर की सड़क दिनों दिन संकरी होती जा रही है और दुकानदारों की दुकान सड़क की ओर बढ़ती जा रही है. दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण किये जाने और दुकान के सामने ग्राहक खड़े करने तक का जगह नहीं है. ग्राहक सड़क पर खड़े होकर सामान खरीदने की विवश है. उधर बाजार व बैंक आने-जाने लोग सड़क को पार्किंग बना रखा है. वहीं प्रदीप कुमार ने कहा कि शहर के ट्रैफिक हालत को सुधारने के लिए शहर वासियों और प्रशासन दोनों को साथ मिल कर काम करना होगा.
इस बाबत पार्षद मनीष जलान ने कहा कि बाजार में पार्किंग व शौचालय की समस्या विकट है. इस मुद्दे को मैंने बोर्ड की बैठक में भी रखा है. पार्किंग व शौचालय बनाने पर विचार किया जा रहा है.
इधर, नप अध्यक्ष आंची देवी जैन ने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करने के प्रयास किए जा रहे है. जाम की समस्या और सड़क पर वाहन पार्क से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ली जाती है. उन्होंने कहा कि शहर में वन वे लागू किये बगैर जाम की समस्या से निजात पाना मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें