किशनगंज : समेकित बाल आवास मलीन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने 94 लाभुकों को पासबुक एवं चेक के माध्यम से 61 लाख राशि प्रदान किया.
इस संबंध में नप कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के उक्त योजना के तहत नप क्षेत्र में रहने वाले वैसे लोग जिनका अपना जमीन है लेकिन पक्का मकान नहीं है ऐसे लोगों को आवास निर्माण के लिए इस योजना के तहत 2 लाख 13 हजार रुपये तीन किस्त में प्रदान किया जाता है.
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कुल 1250 लाभुक है. जिसमें से 1050 लाभुकों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है. श्री कुमार ने बताया कि 2012-13 से शुरु इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को मार्च 2016 तक कुल राशि प्रदान कर दिया जायेगा. नप कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद क्षेत्र को सुंदर सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के तहत विभाग द्वारा डीपीआर मांगा गया था.
इस योजना के तहत पार्क, जलापूर्ति, वर्षा जल संरक्षण, सिवरेज एवं हाउसिंग फॉर मॉल का डीपीआर तैयार कर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि भेजा गया स्वीकृत होने पर शहर की दिशा व दशा बदल जायेगी. इस मौके पर वार्ड पार्षद असगर अली पीटर, देवेन यादव व अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.