13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को सही राह दिखाये जाने की जरूरत: डा दिलीप

किशनगंज : ऑरिएंटल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, एसपी राजीव रंजन, डीइओ मो ग्यासुद्दीन एवं ट्रस्टी चंद्रानन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल एवं एसपी […]

किशनगंज : ऑरिएंटल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, एसपी राजीव रंजन, डीइओ मो ग्यासुद्दीन एवं ट्रस्टी चंद्रानन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल एवं एसपी राजीव रंजन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं अपने उन्हें संबोधित किया. डा जायसवाल ने कहा कि बच्चों को अनुशासन के साथ स्तरीय शिक्षा दिया जाना आवश्यक है. ताकि वे देश का नाम रोशन कर सके.

वहीं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बहुत सारी बातों को बच्चों और अभिभावकों को समझायी. जिसमें बच्चों के मनोबल और इंटरनेट के सही इस्तेमाल का सुझाव दिया. एसपी श्री रंजन ने इस बात पर भी रोशनी डाली कि आज कल अभिभावक अपने बच्चों को बहुत कम उम्र में बाइक खरीद कर देते है.

जिनको बच्चे स्कूल भी ले जाते है और हादसों का शिकार हो जाते है. उन्होंने कहा कि बच्चों के सही शिक्षक उनके माता पिता है और वे ही उनक ो सही रास्ता दिखा सकते है.

खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने वाले शिक्षकों को भी भेंट प्रदान किया. कार्यक्रम में बच्चों ने भक्ति गीत, नृत्य प्रदर्शन एवं रंगारंग नाटकों से भी अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें