किशनगंज : सड़कों पर ओवर लोडिंग थम नहीं रही है. वाहनों में निर्धारित से ज्यादा लोड भरकर न सिर्फ नियमों को तार-तार किया जा रहा है, बल्कि सड़कों की सेहत भी बिगड़ती जा रही. माननीय न्यायालय से भी इस संबंध में काफी पहले ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश हो गए थे.
लेकिन सड़कों पर ओवर लोडिंग नहीं रूक रही है. हालांकि कार्रवाई तो हो रही है, लेकिन सवाल यह उठता है कि ओवर लोडिंग क्यों नहीं रूक रही. अक्सर ऐसे ओवर लोड वाहन एनएच 31 पर फर्राटे भरते दिखाई देते हैं.गौरतलब है कि ओवरलोड वाहनों से हादसों का तो खतरा होता ही है.
सड़कें टूट जाती है. क्षमता से अधिक लोड भर कर चलने वाले वाहनों का सड़कों पर अत्यधिक दबाव पड़ता है. जाहिर है दबाव सड़कें झेल नहीं पाती और निर्माण के कुछ समय बाद ही टूटनी शुरू हो जाती है.
ज्यादतर ट्रकों में ओवर लोडिंग होता है. क्षमता से अधिक सामान भरने के बाद ऐसे ट्रकों को तिरपाल से ढक लिया जाता है ताकि देखने भर से पता नहीं लग पाये कि ट्रक आखिरकार भरा क्या है. हालांकि जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने ओवर लोड वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चला रखा है. कई मुख्य सड़कों पर बैरियर भी लगा दिया जिससे ओवर लोड ट्रकों के आवागमन पर अंकुश जरूर लगा है.