तौसीफ को मंत्री बनाये जाने की मांग
बहादुरगंज : प्रखंड के आजाद चौक गुआबाड़ी में बुधवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मो आजाद हुसैन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक तौसीफ आलम को महागठबंधन की सरकार में मंत्री पद दिये जाने की मांग की.
विधायक श्री आलम बहादुरगंज विधानसभा से लगातार चौथी बार जीत हासिल कर यहां की जनता का विश्वास और प्यार पाया है. ऐसे में सीमांचल सहित बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिे विधायक श्री आलम को मंत्री बनाया जाना चाहिए. इस अवसर पर मुस्तफा, मुर्तजा, अफरोज आलम, नूरब आलम, मुकेश बसाक, रुपेश बसाक, विपीन बसाक, नन्हे आलम, मो रजा, असगर राही, जुबेर आलम व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता साथ थे.