किशनगंज : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाला धार्मिक अनुष्ठान रविवार से शुरू हो गया. छठ पूजा को ले व्रतियों ने महानंदा, डोक व जलाशयों में स्नान कर अरबा भोजन ग्रहण किया. जिसमें कद्दू की अनिवार्यता को लो बाजार में उंची दामों पर लोग खरीददारी की. वहीं सोमवार को खरना की तैयारी शुरू हो गई है.
बाजार में खरीदारी को को ले सुबह से भीड़ देखी गयी. वहीं सोमवार को बाजार में खरीददारी की भारी भीड़ होने का अनुमान है. बाजारों में जगह-जगह नारियल, केला, सेब, टाब, जल सिंघारा आदि फलों की जम कर खरीदारी होती रही.