किशनगंज : दीपावली के अवसर पर पटाखों एवं मिठाइयों की दुकानों पर भारी देखी गयी. बाजार में तरह-तरह के पटाखे उपलब्ध हैं. अनार रॉकेट, चॉकलेट बम, मिर्ची बम के अलावा दर्जनों राउंड एक साथ चलने वाले महंगे-महंगे पटाखों से दुकान अटा पड़ा है. हालांकि बाजार में चयनित पटाखों की भी कमी नहीं है.
वहीं मिठाई दुकानों में तरह-तरह की मिठाई उपलब्ध है. मिठाई दुकानदार त्योहार में जबरदस्त मिठाई बिक्री को ध्यान में रख कर लंबे समय तक खराब नहीं होने वाले मिठाईयां पहले ही बनवा कर स्टॉक कर लिये थे.