किशनगंजविधान सभा चुनाव के पांचवे व अंतिम चरण के संपन्न हुए मतदान की शुरूआत ईवीएम में खराबी आने की सूचनाओं के साथ हुई.इसके कारण जिले में करीब दो दर्जन से अधिक बूथों पर किशनगंज, कोचाधामन, ठाकुरगंज और बहादुरगंज विधान सभा में कहीं एक घंटे तो कहीं दो घंटे बाद वोटिंग कार्य शुरू हुआ. गुरुवार की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों ने उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया.
युवा और पहली बात वोट देने वालों को खासा उत्साह दिखा. संपन्न हुए मतदान के बाद सरकाारी आंकड़े के मुताबिक बहदुरगंज में 63.07 ठाकुरगंज में 67.83, किशनगंज में 62.90 और कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में 62. 75 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग में हिस्सेदारी की. इसकी जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने दी. उन्होंने बताया कि कुल 64.50 प्रतिशत मतदान जिले में हुआ है. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया.