किशनगंज : विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के मकान में किराये पर रह रहे सहारा इंडिया के सेक्टर प्रबंधक कुमार अजय नंदन के घर दिनदहाड़े ताला तोड़ नकदी सहित लाखों के आभूषण चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. पीड़ित सेक्टर प्रबंधक के लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय टाउन थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार संध्या श्री कुमार अपने परिवार के साथ जरूरी सामानों की खरीदारी करने बाजार गये थे.
लगभग डेढ़ घंटे बाद जब वे वापस लौटे तो उनके कमरे को ग्रिल का ताला टूटा हुआ था तथा बेडरूम भी खुला हुआ था. यह दृश्य देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. अंदर जाने पर देखा कि कमरे का सारा सामान अस्त-व्यस्त था और अज्ञात चोरों ने आलमीरा को तोड़ उनकी पत्नी का मंगल सूत्र, चेन, मंगलटीका,
पांच अंगूठी के साथ-साथ चांदी का दो पायल, सिक्का व नकद राशि पर भी हाथ साफ कर दिया था. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि पीडि़त के लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 437/15 दर्ज कर ली गयी है तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.