किशनगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर शहर से सटे पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर दो लाख रुपये के जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया तथा उसे अपने साथ स्थानीय फरिंगगोला स्थित एसएसबी कैंप ले आयी.
पूछताछ के क्रम में गिरफ्त में आये पांजीपाड़ा खुंटीबस्ती निवासी नीमराज सिंह पिता बनकू सिंह ने एसएसबी को कई चौंकाने वाली जानकारियां उपलब्ध करायी. घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए एसएसबी 12वीं वाहिनी के प्रभारी कमांडेंट कौशलेश्वर राय ने बताया कि तलाशी के क्रम में युवक के पास से 500 रुपये के 199 जाली भारतीय नोट व 1000 रुपये के 100 जाली भारतीय नोट बरामद किये गये है.
उन्होंने अंदेशा व्यक्त करते हुए कहा कि गायब 500 रुपये का एक जाली नोट को नीमराज या तो खर्च कर चुका है या सैंपल के रूप में जाली नोट के कारोबारियों को सौंप चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आये युवक से लगातार पूछताछ की जा रही है तथा उससे मिली जानकारी के आधार पर जाली नोट रैकेट का भांडाफोड़ कर दिया जायेगा. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जाली नोट के बड़े खेप की बरामदगी से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है तथा एसएसबी के छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक सेनानायक दलजीत कुमार सिंह व उनके टीम को धन्यवाद भी दिया है.