किशनगंज : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय फरिंगगोला के निकट स्थानीय प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग के लिए लगाये गये बैरियर पर रविवार प्रात: एक बाइक की जांच किये जाने पर प्रचुर मात्रा में भाजपा की चुनाव प्रचार सामग्री बरामद की गयी.
ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट सूबेदार प्रजापति के निर्देश पर मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने बाइक सहित तीनों सवारों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं सूबेदार प्रजापति की लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 428/15 दर्ज कर ली गयी है.
इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि तलाशी के क्रम में बाइक संख्या बीआर37एफ 8032 की डिक्की से भाजपा का 4 बड़ा झंडा, 30 छोटा झंडा, 210 कागज का पोस्टर, 56 टोपी, 123 प्लास्टिक बैग, 63 कपड़े का पट्टा बरामद किया गया है तथा डे मार्केट अस्पताल रोड स्थित पार्टी कार्यालय से चुनाव प्रचार सामग्री दिये जाने की बात पूछताछ के क्रम में कबूल कर ली है.
उन्होंने बताया कि बाइक सवार रवि मरांडी पिता भीम मरांडी शीतलपुर, हरिजन पिता निर्मल लाल हरिजन व चंद्र देव दास पिता नेबुलाल दास पोेठिया निवासी को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त वाहन से चुनाव सामग्री ढोने की वैधानिक स्वीकृति नहीं ली गयी थी.
नतीजतन तीनों वाहन चालक व डे मार्केट भाजपा कार्यालय के कार्यालय प्रभारी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में भादवि की धारा 188, 171(एच)(आई) के तहत कार्रवाई की जायेगी.