किशनगंज : दुर्गापूजा व मोहर्रम को ले सोेमवार को स्थानीय टाउन थाना के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
एसडीओ मो शफीक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान मो शफीक ने त्योहारों के दौरान जिले की गंगा जमुनी सभ्यता को अक्षुण्ण रखने की अपील करते हुए उनसे असामाजिक तत्वों से सचेत रहने तथा उनके द्वारा फैलाये गये अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.
वहीं मौके पर उपस्थित एसडीपीओ कामिनी वाला ने उपस्थित लोगों से किसी भी संदिग्ध व्यक्तित्व संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी फौरन स्थानीय प्रशासन को देने की अपील की. इस संबंध में एसडीओ मो शफीक ने बताया कि त्योेहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन द्वारा इस वर्ष कई कड़े कदम उठाये गये है.
उन्होंने बताया कि सभी पूजा पंडालों व मोहर्रम कमेटियों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है तथा 23 अक्तूबर की संध्या 6 बजे तक हर हाल में प्रतिमा विसर्जन कर देना होगा.
उन्होंने कहा कि हर पूजा समिति व मोहर्रम कमेटी के लिए रूट व समय निर्धारित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों में प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है.
इसके साथ ही त्योहार के दौरान पूजा पंडालों में किसी भी प्रकार के चुनाव प्रसार पर पाबंदी तो रहेगी ही साथ ही राजनीतिक दल के लोग विशेष अतिथि भी नहीं बन सकेंगे.
स्थानीय लोगों द्वारा त्योहारों के दौरान शहर की साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त किये जाने की मांग पर एसडीओ मो शफीक ने फौरन नप के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये तथा पूजा पंडालों के आस पास के खराब पड़े हाई मास्क लाइटों को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर देवेन यादव, मो अब्दुल्ला, फूल बाबू आदि के साथ साथ सभी वार्ड आयुक्त व कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.