किशनगंज : स्थानीय लाइन मोहल्ला में गुरुवार प्रात: भवन निर्माण के दौरान लोहे के छड़ के घर के बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार से छू जाने से एक मजदूर करंट के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
हालांकि मकान मालिक सरोज कुमार सिन्हा पिता स्व शंभू नाथ सिन्हा, लाइन निवासी ने फौरन घायल मजदूर नंदू गिरी पिता राज कुमार गिरी, ओदरा निवासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करा दिया.
वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम कॉलेज रेफर कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोहे के छड़ के बिजली के हाई वोल्टेज तार से सटते ही जोरदार आवाज के साथ आग की चिनगारी निकलनी शुरू हो गयी थी, जबकि करेंट के चपेट में आ जाने से मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया था.
घटना के पश्चात भवन निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूर भयभीत होकर काम छोड़ कर फरार हो गये थे. मकान मालिक ने मानवता का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों की मदद से घायल मजदूर को फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करा दिया.