किशनगंज . बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान पार्षद के चयन के लिए होने वाले चुनाव की अधि सूचना जारी होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है. इस आशय की जानकारी जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने दी. उन्होंने बताया कि किशनगंज, पूर्णिया और अररिया जिलों के स्थानीय निकायों के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित हो चुका है.
उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 11 जून को नोटिफिकेशन के साथ प्रारंभ होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून है. स्कूटनी 19 जनू और नाम वापस 22 जून तक लिये जा सकते है. उन्होंने बताया चुनाव 7 जुलाई को संपन्न होंगे एवं मतों की गणना 10 जुलाई को होगी. हर हाल में 14 जुलाई के पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है.