अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी या अनुमंडलाधिकारी देंगे जुलूस निकालने का आदेश
बांका:समाहरणालय स्थित एसपी पुष्कर आनंद के कार्यालय वेश्म में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान आगामी दुर्गा पूजा पर सुरक्षा को लेकर कई आदेश दिये गये. एसपी श्री आनंद ने उपस्थित सभी थानाध्यक्ष को यह आदेश दिया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान निकलने वाला जुलूस बगैर आदेश के नहीं निकलेगा. जुलूस का आदेश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी या अनुमंडलाधिकारी देंगे. वहीं उन्होंने कहा कि पूजा के पूर्व सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. सभी थानाध्यक्ष को यह भी आदेश दिया गया कि मेले के दौरान लगाये गये पंडाल या आस-पास के स्थानों पर किसी भी राजनीतिक पार्टी का बैनर व पोस्टर नहीं लगना चाहिए. अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी ने आदेश दिया कि आने वाले चुनाव को भय व अपराध मुक्त बनाना है. इसको लेकर सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वैसे लोगों की तलाश करें जिनके ऊपर सीसीए लगाये जा सकते हैं. लोक सभा चुनाव को अपराध व भयमुक्त बनाने के लिए कई को जिलाबदर भी किया जा सकता है. एसपी ने थानाध्यक्षों को कहा कि पिछले चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों की फाइल जल्द से जल्द तैयार करें ताकि उनलोगों को जिला बदर किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व सभी वारंट पर भी थानाध्यक्ष कार्य करें. गोष्ठी में सभी थाना क्षेत्र के लंबित कांडों की जानकारी थानाध्यक्ष से ली गयी. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी एसपी ने कहा कि जो अपराधी फरार चल रहे हैं उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. इस मौके पर एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, इंस्पेक्टर अनिल नाथ चोपड़ा, कन्हैया लाल, विजय कुमार, सियाराम गुप्ता के अलावे सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.