कन्हैयाबाड़ी(किशनगंज): बीते शनिवार को आये भूकंप के कारण प्रखंड क्षेत्र के हिम्मतनगर पंचायत के अंतर्गत पिपला हाट टोला निवासी मो आजम व सरवर आलम के निर्माणाधीन घर की दीवार में दरार आ गयी. फिर रविवार दोपहरिया को आये भूकंप को दीवार सहन नहीं कर पाया और अगला हिस्सा धराशायी हो गया.
दीवार गिरने से परिवार के सभी सदस्य दहशत में है और घर आंगन छोड़ दरवाजे पर शरण लिये हुए हैं. बगलबाड़ी पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य शीश मोहम्मद ने बताया कि पंचायत के सिंघिया चकंदरा में नव निर्मित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के भवन में भूकंप के कारण दरार आ गयी है. इसकी सूचना बीडीओ को दी गयी थी. बीडीओ ने विद्यालय पहुंच कर जांच की.