किशनगंज: स्थानीय सरावगी अतिथि सदन में बुधवार को भाजपा किसान मोरचा व जैविक ऊर्जा मंच के जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर की. किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष मोहन लाल सिंह व जैविक ऊर्जा मंच के जिलाध्यक्ष डॉ पीपी सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के किसानों की समस्याओं को रखा. वहीं विधान पार्षद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा जिला के किसानों की समस्याओं से राज्य सरकार को अवगत कराते हुए उनके जल्द समाधान की मांग करेगी. उन्होंने कहा कि जिले की अर्थ व्यवस्था कृषि आधारित होने के बावजूद भी आज के जिले के किसान पैदावार के मामले में फिसड्डी होते जा रहे है. चाय व अनारस की खेती कर जिले के किसानों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले की जो पहचान बनायी थी, उसे केंद्र सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों ने धूमिल कर दिया है. इस मौके पर उन्होंने आगामी 27 अक्तूबर को पटना गांधी मैदान में आयोजित होने वाली हुंकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर उसे सफल बनाने की अपील कार्यकर्ताओं से की. पूर्व भाजपा विधायक सिकंदर सिंह ने किसानों को उचित मूल्य पर खाद व बीज न मिलने के मुद्दे के साथ साथ जिले में सरकार द्वारा मकई की खरीद की व्यवस्था न किये जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छोटे किसानों को एनओसी निर्गत न किये जाने से उन्हें ससमय ऋण नहीं मिल पाता है. जिस कारण कृषि कार्य प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि बैंकों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण किसानों को बिना कमीशन दिये ऋण भी नहीं मिल पाता है. जबकि बैठक के दौरान भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह ने जिले में लगातार बढ़ती जा रही पशु तस्करी पर रोक लगाने के साथ साथ जिले में खाद उद्योग लगाने व खेती उपकरण व अनुदान पर पारदर्शिता की मांग की. वहीं जैविक ऊर्जा मंच के जिलाध्यक्ष डॉ पीपी सिन्हा ने जिले के किसानों को खेती से संबंधित जानकारी दिये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी प्रदान कर ही उन्हें संगठन से जोड़ना संभव हो सकेगा. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिनव मोदी, पंकज कुमार साहा मानू, डा प्रो मीणा, राजेश्वर वैध, मोती लाल सर्राफ, सुभाष साहा, ज्योति कुमार सोनू, रघुवीर शर्मा, मुकेश शर्मा, नारायण चौधरी, राज कुमार सिंह, प्रकाश सिंह, ललितेश्वर प्रसाद सिंह, संजय पोद्दार, अजीत दास, पवन सेन, राम किशन गणेश, जय नारायण गणेश, कौशल झा, मिक्की साहा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा
किशनगंज: स्थानीय सरावगी अतिथि सदन में बुधवार को भाजपा किसान मोरचा व जैविक ऊर्जा मंच के जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement