पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार साह व पूर्व सदर जहुर इकबाल उर्फ नवाब संवेदक भारती महतो से मोबाइल से संपर्क साधा और कार्य स्थल पर सूचना पट्टा नहीं होने तथा बरती जा रही अनियमितता पर जानकारी मांगी. संवेदक श्री महतो ने बताया कि योजना एमएसडीपी के तहत है जिसकी प्राक्कलित राशि वित्तीय वर्ष 2010-11 के अनुसार छह लाख 63 हजार है.
जिसकी कार्य अवधि छह माह थी. ग्रामीणों का आरोप है कि योजना भले जिस वर्ष का हो कार्य में प्रारंभ से ही अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों में वार्ड सदस्य मो मुस्तफा, मो खलील, मो फारूख, मुजीबुर्रहमान, नूर मोहम्मद,मो हसनैन, मो अकरम आदि ने दिखाया व बताया कि भवन अभी ही क्रेक हो चुका है. ग्रामीण इस बात पर अडिग है कि जब तक कार्य को देख रहे अभियंता व उच्च पदाधिकारी इस अनियमितता की गहन जांच नहीं कर लेते तब तक काम बंद रहेगा.