11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित ग्रामीणों ने काम रोका

कन्हैयाबाड़ी (किशनगंज): कुट्टी पंचायत के वार्ड 11 में एमएसडीपी योजना से बन रहे मदरसा दारुल उलुम अजीमिया नौरंगा के भवन निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणों ने काम रोक दिया. ग्रामीणों ने कार्य कर रहे मिस्त्री से जानकारी चाही, किंतु मिस्त्री द्वारा असमर्थता जतायी गयी. पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार साह व […]

कन्हैयाबाड़ी (किशनगंज): कुट्टी पंचायत के वार्ड 11 में एमएसडीपी योजना से बन रहे मदरसा दारुल उलुम अजीमिया नौरंगा के भवन निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणों ने काम रोक दिया. ग्रामीणों ने कार्य कर रहे मिस्त्री से जानकारी चाही, किंतु मिस्त्री द्वारा असमर्थता जतायी गयी.

पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार साह व पूर्व सदर जहुर इकबाल उर्फ नवाब संवेदक भारती महतो से मोबाइल से संपर्क साधा और कार्य स्थल पर सूचना पट्टा नहीं होने तथा बरती जा रही अनियमितता पर जानकारी मांगी. संवेदक श्री महतो ने बताया कि योजना एमएसडीपी के तहत है जिसकी प्राक्कलित राशि वित्तीय वर्ष 2010-11 के अनुसार छह लाख 63 हजार है.

जिसकी कार्य अवधि छह माह थी. ग्रामीणों का आरोप है कि योजना भले जिस वर्ष का हो कार्य में प्रारंभ से ही अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों में वार्ड सदस्य मो मुस्तफा, मो खलील, मो फारूख, मुजीबुर्रहमान, नूर मोहम्मद,मो हसनैन, मो अकरम आदि ने दिखाया व बताया कि भवन अभी ही क्रेक हो चुका है. ग्रामीण इस बात पर अडिग है कि जब तक कार्य को देख रहे अभियंता व उच्च पदाधिकारी इस अनियमितता की गहन जांच नहीं कर लेते तब तक काम बंद रहेगा.

’’ठेकेदार को कार्य स्थल पर कभी नहीं देखा गया और बरती जा रही अनियमितता की सूचना मदरसा कमेटी के लोगों और जिम्मेदार और जागरूक अभिभावकों को दी गयी. जिस पर ग्रामीणों ने तत्परता दिखायी और कार्य की जानकारी चाहते हुए कार्य को बंद करवाया, जो जरूरी था.
अब्दुल खालिद, प्रधान मौलवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें