वहीं पूर्व में एसएसबी द्वारा सोहन मध्य विद्यालय को गोद लिया गया था आज करीब 80 हजार रुपये की आवश्यक सामग्री सौंपी यगी. सेना नायक कौशलेश राय, पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह एवं कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर ललित मोहन डोभाल ने विद्यालय में अध्ययनरत कुल 88 बच्चों को दिशा सूचक कम्पास बॉक्स, टी शर्ट, फुटबॉल, बॉलीवाल सहित विद्यज्ञलय को पानी टंकी, खेल सामग्री के अलावे स्टेशनरी भी भेंट की. इस अवसर पर सेनानायक श्री राय ने कहा कि सीमा सुरक्षा के साथ साथ यहां बसे लोगों के समस्याओं के समाधान में एसएसबी हमेशा तत्पर रहता है.
उन्होंने स्कूली बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर जीवन में श्रेष्ठ मुकाम हासिल करने की भी सलाह दी. इस अवसर पर प्रधान शिक्षक चंद्र किशोर दास, जबकि स्वास्थ्य शिविर में डा राकेश रौशन, डा हरिवंश सिंह, अरविंद मल्लिक, पवन यादव, एसआई अनूप कुमार चकमा, बजरंग कुमार वर्मा, राजेश कुमार सहित स्थानीय लोग एवं छात्र-छात्रएं मौजूद थे.