किशनगंज: साधारण आम विद्युत उपभोक्ता के पास यदि बिजली विभाग को पांच हजार रुपये भी बकाया हो जाये, तो विद्युत विभाग के अधिकारी तुरंत उपभोक्ता के पास पहुंच जाते हैं और तत्काल बिजली कनेक्शन काट देते हैं. वहीं जिले के विभिन्न सरकारी महकमे में लगभग छह करोड़ 14 लाख रुपये बिजली विभाग का बकाया है.
बावजूद उन विभागों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल है. हालांकि विद्युत विभाग का सख्त निर्देश है कि डीएम कार्यालय व आवास, एसपी कार्यालय एवं सदर अस्पताल के अलावे जिस किसी विभाग के पास बिजली बिल बकाया हो तो उस विभाग का तुरंत विद्युत कनेक्शन काट दिये जाएं. जिन विभागों में बकाया है उनमें सबसे अधिक नलकूप विभाग के पास दो करोड़ 94 लाख 38 हजार 762 रुपये, नगर परिषद के पास एक करोड़ 46 लाख 64 हजार 502 रुपये, पीएचइडी विभाग के पास 64 लाख 40 हजार 117 रुपये बिजली विभाग का बकाया है. इसके अलावे किशनगंज बीडीओ कार्यालय एक लाख 83 हजार, कोचाधामन बीडीओ कार्यालय के पास 9 लाख 63 हजार रुपये, कोचाधामन स्वास्थ्य केंद्र पर 2 लाख 97 हजार, खगड़ा अल्पसंख्यक छात्रवास के ऊपर दो लाख 98 हजार रुपये बकाया है. इसके अलावे अन्य कई और विभाग हैं जिस पर विद्युत विभाग का बकाया है.
क्या कहते हैं सहायक विद्युत अभियंता
सहायक विद्युत अभियंता प्रेम राज ने कहा कि विभाग द्वारा सख्त निर्देश है कि डीएम, एसपी व सदर अस्पताल को छोड़ कर जिन विभागों के पास बिजली बिल बकाया है उन विभागों के विद्युत कनेक्शन को तत्काल काट दिये जाये एवं बिल वसूली के लिए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी जाये. उन्होंने कहा कि सभी बकायेदार विभागों को बिजली बिल जमा करने हेतु नोटिस भेज दिया गया है. तुरंत बिजली बिल नहीं करने पर उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा तथा अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.