14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़ा रेड लाइट एरिया से पांच संचालिका गिरफ्तार, मुक्त करायी गयी आठ युवतियां

किशनगंज: देह व्यापार के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन द्वारा छेड़े गये अभियान के तहत रविवार देर रात एसडीपीओ मो कासीम के नेतृत्व में किशनगंज पुलिस ने खगड़ा रेड लाइट एरिया में चकला घर की पांच संचालिका एवं आठ ग्राहक को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में पुलिस ने जबरन देह व्यापार में धकेली गयी आठ […]

किशनगंज: देह व्यापार के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन द्वारा छेड़े गये अभियान के तहत रविवार देर रात एसडीपीओ मो कासीम के नेतृत्व में किशनगंज पुलिस ने खगड़ा रेड लाइट एरिया में चकला घर की पांच संचालिका एवं आठ ग्राहक को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में पुलिस ने जबरन देह व्यापार में धकेली गयी आठ युवतियों को भी मुक्त कराने में सफलता पायी है.
इस छापेमारी अभियान के संदर्भ में सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस को बताया कि देह व्यापार जैसे घिनौने धंधे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए किशनगंज पुलिस कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि देह व्यापार के विरुद्ध पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
एसपी श्री रंजन ने बताया कि खगड़ा मेला के कारण रेड लाइट एरिया में गतिविधि बढ़ गयी थी. छापेमारी में दो चकला घर मालिक नंदा खलीफा एवं मंजूर खलीफा भागने में सफल हो गया. परंतु पांच महिला संचालिका को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला संचालिकाओं में हुस्न बानो, सेरा खातुन, रविना खातुन, नजमा खातुन एवं नगीता देवी शामिल हैं. गिरफ्तार ग्राहकों में तीन युवक तिलक प्रसाद राजवंशी, जून प्रसाद कोईराला एवं शिशु कुमार राजवंशी नेपाल स्थित झापा जिले के राजगढ़ का निवासी है. इसके अलावे दीपक कुमार दास, पोठिया थाना अंतर्गत सेठाबाड़ी, महबूब आलम पोठिया थाना अंतर्गत गोहरी हाट, इसराइल अहमद बहादुरगंज थाना अंतर्गत चौरासी, इसराइल आलम बहादुरगंज के गुणा चौरासी एवं मुस्ताक आलम बहादुरगंज अंतर्गत जुरैल का निवासी है.
एसपी ने बताया कि मुक्त करायी गयी लड़कियों में पूर्णिया जिला अंतर्गत अनगढ़ निवासी 20 वर्षीय नीतू खातुन, पश्चिम बंगाल स्थित इस्लामपुर मेलावार निवासी 25 वर्षीय माधुरी खातुन, पूर्णिया कब्रिस्तान टोला के 30 वर्षीय टीना प्रवीण, फारबिसगंज निवासी 20 वर्षीय रूकसार प्रवीण और स्थानीय खगड़ा निवासियों में 18 वर्षीय समीना खातुन, 18 वर्षी ब्यूटी प्रवीण, 20 वर्षीय ममता प्रवीण एवं 15 वर्षीय तानिया प्रवीण शामिल है. एसपी ने बताया कि मुक्त करायी गयी युवतियों के पुनर्वास हेतु महिला हेल्प लाइन भेजा जायेगा. इस छापेमारी अभियान में सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेंद्र कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमद, महिला थानाध्यक्ष श्वेता गुप्ता, पुअनि हरेश तिवारी, सुभाष मंडल एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें