कोचाधामन : विकास कीइस दौर में प्रखंड के दर्जनों ऐसे गांव है जहां आज भी लोग सड़क, शिक्षा, बिजली व पयेजल के लिए तरस रहे हैं. ऐसे ही गांव प्रखंड के बलिया पंचायत अंतर्गत वार्ड एक और दो काशीबाड़ी और कदमगाछी है. जहां आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं से लोग वंचित है.
ग्रामीण खुर्शिद कमाल उसमानी, डॉ मो हयात, मुखिया प्रत्याशी मोजीबुर्रहमान, वार्ड सदस्य मो हसनैन, कमरूज्जमा, रकीउद्दीन ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्षो से हम सभी सड़क व बिजली के लिए प्रशासन से गुहार लगायी. इस समस्या को लेकर वे सब विधायक व सांसद के दरवाजे भी खटखटाये, परंतु समस्या से निजात नहीं मिली. उक्त समस्या को लेकर जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया.
जहां डीएम द्वारा आश्वासन मिला कि एक वर्ष के अंदर बिजली कनेक्शन लगा दिया जायेगा. परंतु धरना प्रदर्शन के बाद आश्वासन के रूप में दो वर्ष से अधिक हो गया, परंतु आज तक न बिजली लगी और न ही कोई अधिकारी आया. उक्त समस्या को लेकर ग्रामीणों ने काफी नाराजगी है.