Advertisement
कटाव निरोधी काम शुरू
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने जजर्र फाटक का लिया जायजा दो सौ हेक्टेयर जमीन में नहीं पहुंचा संरक्षित पानी पौआखाली : जदयू की सरकार न्याय के साथ विकास करने में विश्वास रखती है न कि जाति संप्रदाय में भेदभाव फैला कर सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहती है. सरकार काम में विश्वास रखती है और जन […]
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने जजर्र फाटक का लिया जायजा
दो सौ हेक्टेयर जमीन में नहीं पहुंचा संरक्षित पानी
पौआखाली : जदयू की सरकार न्याय के साथ विकास करने में विश्वास रखती है न कि जाति संप्रदाय में भेदभाव फैला कर सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहती है. सरकार काम में विश्वास रखती है और जन भावना का ख्याल भी रख रही हैं. ये बातें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने बुधवार को कटाव निरोधक कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में लोगों से कही.
मंत्री नौशाद आलम ने गुरुवार को ठाकुरगंज व दिघलबैंक प्रखंड में एक साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने ठाकुरगंज के भौलमारा पंचायत में भंकरद्वारी व बेंगटोला गांव में महानंदा व मेची नदी पर 23.78 लाख रुपये की राशि से निर्मित होनेवाले कटाव निरोधक कार्य व बंदरझूला पंचायत आठगाछी पंचायत में जल संसाधन विभाग, जल नि:सरण व अनुसंधान प्रमंडल किशनगंज जिला अंतर्गत बुढ़ी कनकई नदी के तट पर स्थित बालुबाड़ी, डोरिया बस्ती, अठियाबाड़ी, फुलबाड़ी, तेलीभीट्ठा व केलाबाड़ी के पास 47.78 लाख रुपये की राशि से कटाव निरोधक कार्य का शिलान्यास किया.
वहीं इसके उपरांत मंत्री श्री आलम ने दिघलबैंक के ही तलवार बंदा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में उनके ही मंत्रलय यानी एमएसडीपी योजना से एक करोड़ 21 लाख की राशि से निर्माण होने वाले 16 कमरों के भवन का भी शिलान्यास किया. वहीं हरूवाडांगा के एक स्कूल में एससीएसटी छात्र-छात्रओं के बीच छात्रवृत्ति राशि का भी वितरण किया. इस दौरान पूर्व प्रखंड प्रमुख कैलाश भगत, मुखिया तनवीर आलम, उपप्रमुख इकरामुल हक, साबिर आलम, तौकीर आलम बिट्ट, मास्टर जमशेद व असलम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement