किशनगंज : जिले के पहड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम टालबस्ती, महेशमारा में दहेज लोभियों द्वारा एक गृह वधु को फांसी पर लटका देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महेशमारा निवासी जहांगीर उर्फ पथलू की 18 वर्षीय बेटी शबनम का निकाह मात्र एक वर्ष पूर्व गांव के ही साबिर पिता अलाउद्दीन के साथ की गयी थी. पेशे से मजदूर बाप ने निकाह के वक्त हर संभव दहेज भी साबिर के परिजनों को दिया था.
इसके बावजूद भी उनकी दहेज लोलुपता कम नहीं हुई थी. शादी के बाद से ही उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी. मंगलवार को भी उसे दहेज की खातिर प्रताड़ित किया गया था. परंतु पिता के रोजगार के सिलसिले में परदेश चले जाने के कारण वह उनकी मांगों को पूरा न कर सकी. इससे आवेश में आकर साबिर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
पिटाई के दौरान जब शबनम बेहोश हो गयी तो साबिर ने उसे घर में ही फांसी के फंदे पर लटका आराम से घर की कुंडी को बाहर से लगा फरार हो गया. घर में सन्नाटा पसरा देख जब आस पड़ोस के लोगों ने खिड़की से झांका तो उन्हें शबनम का मृत शरीर फांसी के फंदे पर झूलता मिला.
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पहाड़कट्टा पुलिस को देते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम हेतु स्थानीय सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.