29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बता कर महिला को पीटा, घर में लगायी आग

किशनगंज : जिले के कोचाधामन प्रखंड के भवानीगंज हाट में मंगलवार रात्रि में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा डायन होने के संदेह में एक महिला व उसके परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी और लूटपाट करते हुए घर में आग लगा दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानीगंज हाट में विगत कई दिनों से […]

किशनगंज : जिले के कोचाधामन प्रखंड के भवानीगंज हाट में मंगलवार रात्रि में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा डायन होने के संदेह में एक महिला उसके परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी और लूटपाट करते हुए घर में आग लगा दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानीगंज हाट में विगत कई दिनों से डायरिया ने अपना कहर बरपा रखा है. परंतु अंधविश्वास के चक्कर में ग्रामीणों ने इसे डायन की करतूत समझ कर मंगलवार रात्रि हथियार के साथ नंद लाल महतो के घर में प्रवेश कर उनकी पत्नी फुदनी देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी.

गला दबा कर उसकी हत्या करने की भी चेष्टा की. इस दौरान नंद लाल उसके परिजनों द्वारा घटना का प्रतिकार किये जाने पर आक्रोशित लोगों ने उनकी भी जम कर पिटाई कर दी. घटना को अंजाम देने के जाने के बाद वे लोग आराम से चलते बने. वहीं पीड़ित परिवार के सदस्यों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की नाकाम कोशिश की.

इस दौरान दबंगों के भय से आस पड़ोस के किसी भी लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचने की जहमत नहीं उठायी. थक हार कर परिजनों ने खुद गंभीर रूप से घायल फुदनी देवी अन्य को इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल में भरती कराया.

पीड़िता के पति नंद लाल ने बताया कि स्थानीय मुखिया सूरज नारायण ऋषि के इशारे पर गांव के ही मोचा ऋषि, अजय ऋषि, सीरात ऋषि, सुरेन, अगम लाल, अशोक, भाया लाल, बदरी, फंदू, गंगा राम सहित कई अन्य लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. नंदलाल ने बताया कि दबंगों ने मकई बेच कर घर में रखे 40 हजार नगद सहित जेवरात अन्य कीमती सामान लूट लिये.

दबंगों ने जातेजाते उन्हें गांव छोड़ कर अन्यत्र चले जाने की हिदायत देते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है. इस मौके पर पीड़ितों प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किशनगंज थाना को ओडी स्लिप भेजने के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच पीड़ित महिला देवी का बयान लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें