छत्तरगाछ (किशनगंज) : पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत पनासी हाट में एक किराना दुकानदार उमर यजदानी पर विगत बुधवार रात को जान से मारने की नियत से गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है.
जिसे लेकर उमर यजदानी ने गुरुवार को पहाड़कट्टा थाना में शहनवाज तथा हसमुद्दीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़कट्टा थाना से महज एक किमी की दूरी पर पनासी चौक है. विगत बुधवार रात को उमर यजदानी अपना किराना दुकान बंद कर रहा था कि अचानक एक मोटरसाइकिल सवार शहनवाज व हसमुद्दीन ने उस पर गोली चला दी.
गोली का निशान चुक जाने से गोली उसके बगल से गुजर कर दुकान के ग्रील पर लगा. हालांकि इसकी सूचना पहाड़कट्टा पुलिस को दे दी गयी है. मौके पर पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा तथा एसडीपीओ मो कासीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. इधर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने बताया कि किरान दुकान उमर यजदानी के बयान पर थाना कांड संख्या 9/15 दर्ज कर ली गयी है. जो शहनवाज तथा हसमुद्दीन के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त बनाया है.