Advertisement
भूमि विवाद में चटकीं लाठियां, अधेड़ मरा
टेढ़ागाछ : थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटगांव पंचायत में बुधवार को मिट्टी काटने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मनु प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और मुख्य आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल […]
टेढ़ागाछ : थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटगांव पंचायत में बुधवार को मिट्टी काटने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मनु प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और मुख्य आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत मोहीउद्दीन और अभियुक्त सरफराज दोनों सौतेले भाई हैं. मोहीउद्दीन की जमीन से सरफराज जबरन मिट्टी काट रहा था.
इसकी जानकारी मिलते ही मोहीउद्दीन अपने पुत्र जुबेर आलम के साथ मौके पर पहुंच कर मिट्टी काटने से उसे मना किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट में मोहीउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि ग्रामीणों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement