विशनपुर(किशनगंज) : पति परवेज आलम व सौतन सवीहा प्रवीण द्वारा प्रताड़ित किये जाने के बाद थाना क्षेत्र के कैरी बिरपुर पंचायत अंतर्गत कटहलबाड़ी चैनपुर निवासी रोजी बेगम 25 वर्ष की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. रोजी बेगम की फांसी लगने से हुई उसकी मौत की खबर सुनते ही गांव में सनसनी फैल गयी.
इसी बीच मौत की खबर मृतका के मायके बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बागीचा गांव वालों को दी गयी. वहीं मायके से आये मृतका के पिता अब्दुल गनी ने पुत्री की हत्या की शिकायत कोचाधामन थाना में की है. जहां कोचाधामन थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर, अनि सुभाष चंद्र मंडल, दीपक चंद्र दास, सअनि हरिद्वार शर्मा, दलबल सहित चैनपुर घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पिता अब्दुल गनी के लिखित आवेदन देकर मृतका के पति प्रवेज आलम व सौतन सवीहा प्रवीण को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना कांड संख्या 121/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज की करायी है. कोचाधामन पुलिस मौके से दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.
वहीं उनके पिता का कहना है कि मेरी बेटी की हत्या करने के बाद उसे फांसी पर लटका दिया गया. कोचाधामन थानाध्यक्ष के अनुसार मामला चाहे जो भी हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जायेगा. पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है. दोषी अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी.