बहादुरगंज (किशनगंज) : वैसे पुराने विद्युत उपभोक्ताओं के विरुद्ध संबंधित विभाग ने कानूनी कार्रवाई करने का मन बना लिया है, जिनका पूर्व में विद्युत लाइन विच्छेद हो चुका है तथा उनके पास विभाग का हजारों की राशि बकाया पड़ा हुआ है. इस संबंध में विद्युत विभाग ने सर्टिफिकेट केस के लिए विभागीय पहल शुरू कर दी है.
अकेले बहादुरगंज अवर विद्युत प्रमंडल के अधीन ऐसे पुराने बकायादारों के फेहरिस्त की सूची सैकड़ों में है. अवर विद्युत प्रमंडल बहादुरगंज के सहायक अभियंता उमा शंकर ने बताया कि विभागीय स्तर बकायेदारों को नोटिस भेजी जा चुकी है. ऐसे लोग जून माह भर के अंदर यदि बकाये राशि का यदि भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज होगा.