10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष समकालीन छापेमारी अभियान में 807. 375 लीटर विदेशी शराब जब्त, 10 गिरफ्तार

किशनगंज : पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के नेतृत्व में शराब के विरुद्ध विशेष समकालीन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी अभियान के तहत कांड में 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, एवं चेकिंग के दौरान 807.375 लीटर विदेशी शराब, एक पिकअप वैन, तीन मोबाइल फोन, नकद 9494 रुपया जब्त किया गया. इसके अलावे जिले के […]

किशनगंज : पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के नेतृत्व में शराब के विरुद्ध विशेष समकालीन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी अभियान के तहत कांड में 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, एवं चेकिंग के दौरान 807.375 लीटर विदेशी शराब, एक पिकअप वैन, तीन मोबाइल फोन, नकद 9494 रुपया जब्त किया गया. इसके अलावे जिले के किशनगंज, बहादुरगंज, पोठिया थाना क्षेत्रांतर्गत 730 किलोग्राम जावा और शराब निर्माण सामग्री को विनष्ट किया गया.

इस आशय की जानकारी देते हुए एसपी कुमार आशीष ने कहा कि गलगलिया थाना कांड संख्या-02/20 के तहत भादवि की धारा-30(ए) एवं 41(1), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के प्राथमिकी अभियुक्त धनबाबू शर्मा, पिता-स्व वासुदेव शर्मा, साकिन-सिसुआ, रसलपुर, थाना-मरोड़ा, जिला-छपरा एवं सत्येंद्र कुमार सिंह, पिता-लक्ष्मी नारायण सिंह, साकिन पंचभिडा टोला, सैदम, थाना-ताजपुर, जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जब्त-807.375 लीटर विदेशी शराब, एक पिकअप वैन, तीन मोबाइल फोन एवं नकद-9494 रुपया और दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
एसपी कुमार ने बताया कि कुलीकोट थाना कांड संख्या-08/20 तहत भादवि की धारा-290/504 भादवि एवं 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के प्राथमिकी अभियुक्त कंचन राज हाउस, नया बस्ती, थाना-कुलीकोट, लालू महतो, पिता-तुलसी महतो, सा-बालेशर फॉर्म, थाना-ठाकुरगंज, हीरालाल गणेश, पिता-कृष्ण प्रसाद गणेश, सा-धमारी, थाना-ठाकुरगंज एवं लालू सदा, पिता-नुनी लाल सदा, सा-चुडली सभी जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
एसपी कुमार ने बताया कि दिघलबैंक थाना कांड सं-08/20 के तहत भादवि की धारा-37(सी), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के प्राथमिकी अभियुक्त दयानंद सिंह, पिता-कालु लाल सिंह, साकिन-पिपला, थाना-दिघलबैंक, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि सुखानी थाना कांड संख्या-25/19, दिनांक-15.12.19, धारा-30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के प्राथमिकी अभियुक्त जमील, पिता-सब्दुल उर्फ अब्दुल, साकिन-सालगुड़ी चौक, थाना-सुखानी, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
बहादुरगंज थाना कांड संख्या-236/19, के तहत भादवी की धारा के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा रिकॉल पर मुक्त किया गया. कांड में कुल गिरफ्तारी- 10 वारंटी में कुल गिरफ्तारी- शून्य जेल भेजे गये. कुल संख्या-08 बरामदगी. 807.375 लीटर विदेशी शराब 01 पिकअप वैन, 03 मोबाइल फोन एवं नकद-94940 विनष्ट किये गये. शराब निर्माण सामग्री 730 किलोग्राम जावा एवं शराब निर्माण सामग्री.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें