11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार तत्काल वापस ले कानून

बहादुरगंज : सीएबी व एनआरसी पर जारी विरोध के बीच मंगलवार को किशनगंज एजुकेशनल मूवमेंट के बैनर तले रसल हाई स्कूल ग्राउंड में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अलग-अलग दल के नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. जहां कल 19 दिसम्बर को मुद्दे पर किशनगंज के रुइधासा मैदान में आहूत होनेवाले सर्वदलीय […]

बहादुरगंज : सीएबी व एनआरसी पर जारी विरोध के बीच मंगलवार को किशनगंज एजुकेशनल मूवमेंट के बैनर तले रसल हाई स्कूल ग्राउंड में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अलग-अलग दल के नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई.

जहां कल 19 दिसम्बर को मुद्दे पर किशनगंज के रुइधासा मैदान में आहूत होनेवाले सर्वदलीय आन्दोलन की रूपरेखा पर वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं. बिल वापस होने तक इस आन्दोलन को जारी रखने की प्रतिबद्धता भी दोहरायीं. मूवमेंट के बुलावे पर बैठक में शामिल जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने बिल के संवैधानिक विरोध को जायज करार देते हुए कहा कि सीएबी व एनआरसी बिल निश्चित रूप से लोगों की भावना को आहत करता है.
उन्होंने कहा कि बिल को ले जनभावना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत करवाया जा चुका है. मुख्यमंत्री पहले ही एनआरसी बिल को बिहार में लागू नहीं करने की बात स्पष्ट कर चुके हैं. इससे पहले ठाकुरगंज के विधायक नौशाद आलम ने कहा कि बिल के विरोध में किसी तरह का आंदोलन लोगों का संवैधानिक अधिकार है.
बशर्ते कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए. जहां तक बिल का सवाल है एनआरसी जैसी कानून को बिहार की नीतीश सरकार भी राज्य में लागू करने के पक्ष में नहीं हैं. किसी की भावना आहत नहीं हों, बिहार सरकार सभी पहलुओं पर नजर रख रही है.
मौके पर जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो मुस्सबिर आलम ने बिल को संविधान विरोधी करार दिया और कहा कि हिंदुस्तान जैसे मुल्क में किसी खास बिल के जरिये समुदाय विशेष को निशाना बनाना कही से न्यायोचित नहीं है. ऐसे असंवैधानिक बिल से देश का भला कदापि संभव नहीं. बेहतर होगा केन्द्र की मोदी सरकार लोगों की भावना व सोच को ध्यान में रखकर इस सी ए जी बिल को तत्काल वापस लें.
इससे पहले बैठक में मौजूद जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम, पार्षद सहजाद कौशर, पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम व किशनगंज एजुकेशनल मूवमेंट के अध्यक्ष वशीकुर रहमान ने भी बारी-बारी से बिल के विरुद्ध अपनी जमकर भड़ास निकाली एवम बिल के विरोधस्वरूप कल किशनगंज रुइधासा मैदान में आयोजित जबर्दस्त धरना-प्रदर्शन में दलगत भावना से ऊपर उठकर हरतबके से भागीदारी देने की अपील की़
बैठक को नप के पूर्व अध्यक्ष अंजार नईमी, मिल्ली एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अंजार आलम, नप के उपाध्यक्ष फैयाज आलम, टेढ़ागाछ के पूर्व प्रखंड प्रमुख आशिफ रहमान, समाजसेवी एहतशाम अंजुम, सीमांचल एकता संगठन के असद इकबाल, नूरी यतीमखाना के मौलाना अबुल कलाम नूरी व प्रिंस आजम ने भी संबोधित किया़
सीएए व एनआरसी को ले निकला विरोध मार्च
बेलवा . मंगलवार को किशनगंज प्रखंड के बेलवा पंचायत के हाई स्कूल मैदान में भारी संख्या में लोगों ने एनआरसी एवं सीएबी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जुलूस बेलवा हाई स्कूल से लेकर बेलवा चौक तक निकाला गया, इस जुलूस में लोगों ने नागरिकता बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी किया, हाथों में बोर्ड लेकर प्रदर्शन किया एवं सीएबी वापस लेने की मांग की.
इस दौरान मुख्य रूप से अख्तरुल इमान, प्रो. फ़ैयाज़ आलम, शब्बीर आलम, गुलफाम रब्बी, पूर्व तालुका मोतिहारा समिति बादल, एकबाल, जीशान अहमद, अहमद अली, हाजी मुन्ना, हाजी असलम, वकार आलम, हाफिज परवेज, कारी नुरूज्जमा, मीजान अहमद, शाहकार आलम, नूर जमाल, एकबाल रज़ा, नूरदिल, शकील अहमद, लबीबुल इस्लाम आदि उपस्थित थे.
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने निकाला विरोध मार्च : सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया कर जिला इकाई ने जुलूस निकाला़ स्थानीय लाइन स्थित अंजुमन इस्लामिया परिसर से निकल कर पश्चिमपाली, चुड़ीपट्टी, गांधी चौक, अस्पताल रोड, डे मार्केट होते हुए जुलूस रुईधासा मैदान पहुंच जुलूस सभा में तब्दील हो गया़ जुलूस में शामिल लोगों ने सीएए और एनआरसी खत्म करने की मांग की.
रुईधासा में सभा को संबोधित करते हुए एसडीपीआई के प्रदेश सचिव डा रिजवान मजहरी ने कहा कि यह बिल पूरी तरह से असंवैधानिक है़ जुलूस में पोपुलर फ्रंट ऑफ के स्टेट सेक्रेटरी एहसान परवेज, शादिक अख्तर, डा जकी अनवर, महफूज आलम, मनीरुल इस्लाम, तौफीक, परवेज, सरवर आलम, शहनवाज, उबैदुर रहमान आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें