11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लाइसेंस के अखाड़ा जुलूस निकालने वालों पर होगी कार्रवाई

पौआखाली : पौआखाली थाना परिसर में मंगलवार के दिन पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में थानाक्षेत्र से जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी समेत दर्जनों नागरिक उपस्थित हुए.बैठक को संबोधित करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने कहा है कि किशनगंज जिले की पहचान पूरे देश […]

पौआखाली : पौआखाली थाना परिसर में मंगलवार के दिन पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में थानाक्षेत्र से जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी समेत दर्जनों नागरिक उपस्थित हुए.बैठक को संबोधित करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने कहा है कि किशनगंज जिले की पहचान पूरे देश में अमन शांति और भाईचारगी का हमेशा से रहा है जिस माहौल को हमें हर कीमत पर बनाये रखना है.

इसलिए आप सभी मुहर्रम के पर्व को अमन शांति और आपसी मिल्लत के साथ मनाएं. उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवम् बुद्धजीवियों से अपील किया है कि वे पर्व के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस व अखाड़े में शामिल होकर बतौर अभिभावक के रूप में निगरानी बनाये रखते हुए शांति और सद्भाव तरीके से जुलूस को संपन्न कराएं. जुलूस का आयोजन निर्गत लाइसेंस में दर्शाये गये रूट और स्थान तक ही सीमित रहना है.
उधर इस बीच थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बैठक में उपस्थित मुहर्रम कमेटी के सदस्यों को इस बात की हिदायत दी है कि अखाड़ा जुलूस के दौरान हुड़दंग मचाने वाले,हथियारों का प्रदर्शन करने वाले,मादक पदार्थों का इस्तेमाल करने वाले व धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्यक्तियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा, वैसे व्यक्तियों को पकड़कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में इस बात की भी जानकारी दी गयी है कि जिस अखाड़ा कमेटी ने लाइसेंस नहीं प्राप्त किया है. उनके द्वारा निकाले जाने वाले अखाड़ा जुलूस के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा,अवहेलना करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. बैठक में पौआखाली बाजार, रसिया और खारुदह में मोहर्रम पर्व के दौरान जुलूस अखाड़ा का आयोजन आयोजित किया जायेगा. इसकी जानकारी प्रदान की गयी है.
बैठक में प्रमुख रूप से एएसआई राजकुमार, एएसआई अर्जुन मंडल के अलावे प्रमुख प्रतिनिधि सज्जाद आलम, मुखिया सुकुमार सिन्हा, मुखिया मुजाहिद हुसैन, सरपंच आनंद गणेश, तजेमुल हुसैन खान, सरपंच शम्स परवाज, पंसस प्रदीप सिन्हा, सफेजुल हक, मुजीब खान, दिलीप दास, शमसुल हक, पूर्व सरपंच जुनैद आलम, शहंशाह आलम, खालिद अंसारी, ऐनुल हक, मो मुजम्मिल, अबुजर गफ्फारी समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें