किशनगंज : सरकार आज दहेज उन्मूलन को लेकर कई प्रकार के जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं आज भी बहुओं को दहेज रूपी अभिशाप का शिकार होना पड़ता है. ताजा मामला शहर से सटे गाछपारा तेली बस्ती का है पीड़िता की पति, सास, ससुर और देवर ने जान लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी, उसकी किस्मत अच्छी थी कि वो बच गयी लेकिन उसके कोख में पल रहे बच्चे की जान चली गयी.
Advertisement
बहू को पीट कर निकाला, पेट में पल रहे बच्चे की मौत
किशनगंज : सरकार आज दहेज उन्मूलन को लेकर कई प्रकार के जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं आज भी बहुओं को दहेज रूपी अभिशाप का शिकार होना पड़ता है. ताजा मामला शहर से सटे गाछपारा तेली बस्ती का है पीड़िता की पति, सास, ससुर और देवर ने जान लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी […]
मिली जानकारी के अनुसार दिघलबैंक प्रखंड के श्यामटोला निवासी विशेश्वर साह ने अपनी बेटी चांदनी की शादी बीते वर्ष फरवरी महीने में गाछपारा तेलीबस्ती निवासी संतोष कुमार साह से करवाया और अपनी हैसियत के अनुसार जो कुछ बना देकर विदा किया. कुछ महीने सब कुछ ठीक रहा है.
लेकिन दहेज लोभी ससुराल वालों का डिमांड लगातार बढ़ता गया. चार चक्का वाहन और सोने की मांग पूरी नहीं होने पर उसके पति समेत ससुराल वालों द्वारा चांदनी को पहले अपमानित फिर मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वालों द्वारा मारपीट किये जाने से चांदनी के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी.
आनन-फानन में चांदनी के माता पिता ने अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां किसी तरह उसकी जान बची. अब अपने ऊपर हुए जुल्म को लेकर इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है. इस संबंध में चांदनी के पति संतोष कुमार, गणेश साह, गीता देवी, अर्जुन साह सभी गाछपारा निवासी पर भारतीय दंड विधान की धारा 313, 323, 341, 379, 498 ए, 504 एवं 34 के तहत महिला थाना में मामला किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement